Amazing Facts About Maths In Hindi
World में करीब-करीब हर किसी को परेशान किया है, जिसकी क्लास शुरू होने से पहले ही हमें पसीने आने लगते थे. जी हां, मुझे पता है कि आपने उस विषय (Subject) को पहचान लिया है. गणित (Mathematics)|आज हम बात करेंगे Mathematics facts In Hindi की जिसमें हम Maths से जुड़ी कुछ रोचक बाते और मैथ tricks भी बताएंगे...
Soo Let's begin ::----->>
1. 259 × 39 × आपकी उम्र = तीन बार आपकी उम्र.
2. 1089 × 9 = 9801.
3. 2520 ऐसा सबसे छोटा अंक है जो 1 से लेकर 10 तक के सभी अंको से पूरा divide हो सकता हैं.
4. Mathematicians के अनुसार टाई बांधने के 177,147 तरीके हैं.
5. 1900 में पूरी दुनिया की गणितीय जानकारियों को सिर्फ 80 किताबों में लिखा जा सकता था, लेकिन आज ये 1 लाख से भी ज्यादा किताबें भर सकती हैं.
6. अगर एक जगह पर 23 आदमी खड़े है तो उनमें से 2 का जन्मदिन मिलने की संभावना 50% हैं.
7. पुरातन बेबीलोन के लोग गणित को 10 के बजाय 60 के आधार पर करते थे. इसी वजह से Circle में 360° और 1 मिनट में 60 सेकेंड होते हैं.
8. 21978 को 4 से गुणा करने पर उत्तर इस संख्या का उल्टा 87912 आयेगा.
9. Isaac Newton’s के Mathematica सिद्धांत में एक छोटी सी calculation गलत थी लेकिन 300 साल तक इस पर किसी ने ध्यान नही दिया.
10. Eratosthenes ने आज से 2200 साल पहले मिस्त्र से बाहर जाए बिना ही धरती की परिधि की गणना गणित की सहायता से कर दी थी.
11. गणितज्ञ Paul Erdos, 4 साल की उम्र में ही इतना तेज था कि अगर उसे किसी मरे हुए आदमी की उम्र बता देते थे तो वो दिमाग में ही calculation करके ये बता देता था कि आदमी कितने सैकेंड जिया.
12. स्कूल के समय में 74% लडकियाँ विज्ञान, तकनीकी इंजीनियर और गणित में अपनी रूचि दिखाती है लेकिन काॅलेज के टाईम पर सिर्फ 0.4% लडकियाँ ही computer science लेती हैं.
13. सबसे बड़ा primary number 2 करोड़ 20 लाख अंको से भी बड़ा हैं.
14. सूरजमुखी की कुंडली जैसी संरचना Fibonacci sequence को follow करती हैं.
15. शब्द hundred दूसरे शब्द “hundrath” से लिया गया है जिसका मतलब 120 होता है न कि 100.
16. जीरो “0” अकेला ऐसा अंक है जिसे हम रोमन में नही लिख सकते.
17. (6 × 9) + (6 + 9) = 69.
18. हम विषम संख्या (Odd numbers) को Male और सम संख्या (Even numbers) को Female सोचते हैं.
19. एक केक को 8 भागों में काटना महज 3 slices से संभव है, क्या आप भी इसे कर के दिखा सकते हैं?
20. Zero एक सम संख्या (even number) हैं.
21. 10! सेकेंड पूरे 6 हफ्तों के बराबर हैं 10! मतलब 10 का फैक्टर. 10! = 10×9×8×7×6×5×4×3×2×1=3628800 सेकेंड. जो कि 42 दिन यानि 6 हफ्तों के बराबर हैं.
22. किसी भी संख्या का % निकालना बहुत आसान है जैसे हम निकालेंगे 30% of 400. दोनो नंबर को 10 से divide करें उसके बाद जो आएगा उसे आपस में multiply करें जैसे (3 × 40 = 120). 120 ही 400 का 30% हैं.
23. हम एक गोले की परिधि को पूर्णतया सत्य रूप में कभी नहीं जान सकते, क्योंकि हमें “पाई” के मान का सही अंदाजा नहीं है।
24. शब्द mathematics ग्रीक शब्द ‘mathema’ से बना है जिसका अर्थ है ‘ज्ञान या सीख”।
25. 9 एक जादुई संख्या है। अगर आप 9 के साथ एकसंख्या का गुणा करें, प्राप्त संख्या के सभी अंकों को जोड़ें तो परिणामस्वरूप अंकों को जोड़, हमेशा 9 ही मिलेगा।
26. आइजैक न्यूटन ने कैलकुलस का अविष्कार उतने ही समय में किया जितने में एक छात्र इसे सीखता है।
27. 1557 में वेल्श गणितज्ञ रॉबर्ट रेकॉर्डे द्वारा बराबर चिह्न (=) का आविष्कार किया गया था।
28. किसी कंप्यूटर के लिए Pi की कंप्यूटिंग एक मुश्किल परीक्षण है।
29. दुनिया के सबसे पुराने गणितीय खेल भारत में जन्में.
30. एक नंबर मन में लीजिये, डबल कीजिये, 6 जोडिए, आधे से डिवाइड करिए, अब अपना मूल नंबर इसमें से घटाइए, आपका जवाब 3 है।
😊😊😊😊😊😎😊😎😊😎😊😎😊😎😊😎
Thanks For Reading 🙏
Keep visiting 😊😊

There are very few people who are probably not familiar with the name of this celebrity or his world-famous dad. Well, we are talking about Rory John Gates. So, you can guess from the surname itself the identity of his dad, right? Yes, we are talking about the world-famous personality Bill Gates. Rory is, in fact, following in his parent’s footsteps
ReplyDelete