Happy Janmashtami 2023: सभी को भेजिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ये खास संदेश
☟ Surprise देखने के लिए नीचे दिये link पर Click करे।☟
https://happy2023janmashtmi.blogspot.com/
Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्त श्रीकृष्ण का पूजन करते हैं. इस दिन आप जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भेज सकते हैं.
Krishna Janmashtami 2023 Wishes: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जन्माष्टमी (Janmashtami 2023) मनाई जाती है. मान्यतानुसार श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. कृष्ण जन्माष्टमी को और भी कई नामों से जाना जाता है, जैसे कृष्ण अष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्रीकृष्ण जयंती और श्री जयंती आदि. इस साल 6 और 7 सितंबर के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, दही हांडी उत्सव (Handi Utsav) 7 सितंबर के दिन मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भक्तिभरे संदेश (Krishna Janmashtami 2023 Wishes) भेज सकते हैं.
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार.
जन्माष्टमी की शुभकानाएं!
☟ Surprise देखने के लिए नीचे दिये link पर Click करे।☟
https://happy2023janmashtmi.blogspot.com/
कान्हा आपके सारे संकटों को आपसे दूर करें, यही मेरी मंगल कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो, सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
तू करता वही है, जो तू चाहता है।
होता वही है जो मैं चाहता हूँ।
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं।
Happy Janmashtami 2023!
☟ Surprise देखने के लिए नीचे दिये link पर Click करे।☟
https://happy2023janmashtmi.blogspot.com/
Comments
Post a Comment