Skip to main content

Janmashtami Wishes in Hindi : इस जन्माष्टमी भेजें अपनों को ये बधाई संदेश

 

Happy Janmashtami 2023: सभी को भेजिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ये खास संदेश

☟ Surprise देखने के लिए नीचे दिये link पर Click करे।

                                 https://happy2023janmashtmi.blogspot.com/

Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्त श्रीकृष्ण का पूजन करते हैं. इस दिन आप जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भेज सकते हैं.


Krishna Janmashtami 2023 Wishes: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जन्माष्टमी (Janmashtami 2023) मनाई जाती है. मान्यतानुसार श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. कृष्ण जन्माष्टमी को और भी कई नामों से जाना जाता है, जैसे कृष्ण अष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्रीकृष्ण जयंती और श्री जयंती आदि. इस साल 6 और 7 सितंबर के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, दही हांडी उत्सव (Handi Utsav) 7 सितंबर के दिन मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भक्तिभरे संदेश (Krishna Janmashtami 2023 Wishes) भेज सकते हैं.

मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार. 
जन्माष्टमी की शुभकानाएं! 

                   ☟ Surprise देखने के लिए नीचे दिये link पर Click करे।

                                   https://happy2023janmashtmi.blogspot.com/

कान्हा आपके सारे संकटों को आपसे दूर करें, यही मेरी मंगल कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो, सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

तू करता वही है, जो तू चाहता है।

होता वही है जो मैं चाहता हूँ।

तू वही कर जो मैं चाहता हूँ ,

फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं।

Happy Janmashtami 2023!

   ☟ Surprise देखने के लिए नीचे दिये link पर Click करे।

                                   https://happy2023janmashtmi.blogspot.com/













Comments

Popular posts from this blog

7 Wonders Of The World In Hindi

दुनिया के नए सात अजूबे ( 7 Wonders of the Modern World ) –              दुनिया के अजूबे ऐसे प्राकृतिक और मानव निर्मित संरचनाओं का संकलन है, जो अपनी अद्भुत कला, संरचना, खूबसूरती, से मनुष्य को आश्चर्यचकित करती हैं। प्राचीन काल से वर्त्तमान काल तक दुनिया के अजूबों की ऐसी कई विभिन्न सूचियाँ तैयार की गयी हैं।                      कितनी सुंदर लगती है न दुनिया जब हमें मनभावन दृश्य देखने को मिलते हैं। मन को कितनी शांति प्राप्त होती है। हमारी दुनिया में ऐसे कई कुदरती स्थान होंगे जिसे देख कर मन ख़ुशी से भर जाता है। परन्तु इस से अलग इस धरती पर कुछ ऐसे स्मारक और इमारतें भी हैं जो कलाकारी का एक अद्भुत उदाहरण हैं और जिन्हें देख कर बहुत आश्चर्य होता है, और जिन्हें दुनिया के 7 अजूबे कहा जाता है। इतना ही नहीं कुछ इमारतें सदियों से अपनी पहचान बनाये रखने में आज तक सक्षम रही हैं।                               स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिक में न्य...

Health Tips For Winter Season In Hindi

हेलो दोस्तो , आज की इस पोस्ट में हम सेहत के लिए कुछ और जरूरी टिप्स जानेगे। जैसे कि आज कल सरदी का मोसम आ रहा है तो घर में किसी न किसी का तो बीमार होना एक आम बात है , पर ऐसी बात नही है कि हम इसे होने से रोक नही सकते। कुछ आम सी बातों का ध्यान रख कर हम सभी सर्दियों का भरपूर आंनद ले सकते है। हमारी रोज रोज की छोटी छोटी गलतीआ बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है । आज के इस पोस्ट हुम् इसी विषय पर चर्चा करेंगे । तो आइए शुरू करते है । SO LET'S BEGIN 👇👇👇 HEALTH TIPS IN HINDI 👉 सर्दियों में शरीर का ध्यान रखें सर्दियों में सेहत का जरा ज्‍यादा ही खयाल रखना पड़ता      है। तापमान कम होने के कारण शारीरिक क्रियाशीलता भी धीमी हो जाती है। लेकिन कुछ आसान से उपाय अपनाकर हम खुद को गर्म और स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। 👉 कैफीनरहित पेय पिएं सर्दियों में गर्म चाय या कॉफी पीने से हमें कुछ देर के लिए गर्मी महसूस होती है। लेकिन इसमें मौजूद कैफीन शरीर की उष्‍मा को कम कर देता है। इसलिए बेहतर होगा कि इसके स्‍थान पर कैफीनरहित या हर्बल पेय का सेवन करें। इनमें गर्म रखने के प्राकृतिक गुण होते हैं। 👉 रजाई ...

General knowledge questions and answers In Hindi

हेलो दोस्तो,जैसे कि आप सब को पता ही है की जनरल नॉलेज आज कल की जिंदगी में कितना माईने रखती है । इसी लिए आज की इस पोस्ट में हम के कुछ और  जनरल नॉलेज के प्रश्न और उनके उत्तर देखेगे। इसी लिए इन प्रश्नों को बहुत धयान से पढ़िये । यह आप की कोई भी टेस्ट पास करने में भी हेल्प करेगे । और मैं आप को एक एक ट्रिक भी बताऊगा जिससे आप कुछ जनरल नॉलेज के प्रश्न याद कर पायेंगे और कभी भूलेंगे नही। मैं आशा करता हु की आप को यह ट्रिक पसंद आएगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो ताकि ज्यादा से ज्यादा दोस्तो का भला हो सके। अगर कोई प्रशन हो तो आप पोस्ट में कमेंट भी कर सकते है। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी से जल्दी देने की कोशिश करूगा। तो चलिए शुरू करते है । So Let's begin 👉 GK QUESTION AND ANSWER IN HINDI ********************************* 1. भारत में प्रथम आपातकाल कब लगाया गया ? उत्तर - 26 अक्टूबर 1962 2. एशिया में सर्वाधिक जलयान बनाने वाला देश है ? उत्तर - जापान 3. कन्याकुमारी से कृष्णा डेल्टा तक का तट क्या कहलाता है ? उत्तर - कोरोमंडल तट 4. संघ शक्ति समिति का अध्यक्ष कौन था ? उ...